वाराणसी में बाबा कालभैरव रथयात्रा निकाली गई
वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले के पहले दिन बाबा कालभैरव के पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चौखंबा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में सुसज्जित छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, शंकर, गणेश, नारद, ब्रह्मा जी के साथ दो दरबान भी विराजमान रहे और डमरू दल भी शामिल रहा। सुशील सेठ ने बताया कि हमारे पूर्वज 1954 से बाबा काल भैरव की शोभा यात्रा निकालते थे और हम सभी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।
वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले के पहले दिन बाबा कालभैरव के पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चौखंबा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में सुसज्जित छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, शंकर, गणेश, नारद, ब्रह्मा जी के साथ दो दरबान भी विराजमान रहे और डमरू दल भी शामिल रहा। सुशील सेठ ने बताया कि हमारे पूर्वज 1954 से बाबा काल भैरव की शोभा यात्रा निकालते थे और हम सभी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।