भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही, ADB और IMF ने जारी किए अनुमान
IMF ने अपने अनुमान में भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 7.3% बताया है। ADB ने भी अपने अनुमान में 2024-25 के लिए 7% की जीडीपी वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने वृद्धि के पीछे उद्योगिक क्षेत्र और हाउसिंग में मज़बूत मांग को मान कर अपना अनुमान दिया है। #grahakchetna.in