अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएसपीएमयू में HIV एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत | GRAHAK CHETNA
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में HIV और यौन संचारी रोगों के खिलाफ सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में चलाया जा रहा है और यह अभियान 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक पूरे राज्यभर में चलेगा। इस अवसर पर कुलपति, डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने युवाओं के बीच HIV और यौन संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक पवन कुमार ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने की बात कही। अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।
#GrahakChetna #HIVAIDS #AwarenessCampaign #DSPMU #Jharkhand #YouthDay2024 #HealthAwareness #HIVAwareness #HindiNews